संवाददाता, अक्टूबर 12 -- यूपी के महोबा में सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो से राजनीतिक हल्के में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के शुभारंभ के लिए उप कृषि निदेशक (डीडी) ने उन्हें फोन कर आमंत्रित किया। इस पर सांसद भड़क गए और सभी को नंगा करने की बात कही। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक उप कृषि निदेशक ने पीएम धान्य योजना के शुभारंभ के लिए सपा सांसद को फोन किया। बातचीत के दौरान सांसद डीडी पर भड़क उठे। सवालिया लहजे में कहा 'धन धान्य योजना आज की है। 132 करोड़ का फसल बीमा घोटाला करने के बाद धन धान्य कर रहे हो। रखो फोन...दोबारा फोन न करना।' वायरल ऑडियो में सांसद कह रहे आरटीआई लगाई है, सभी को नंगा करूंगा। किसानों की चड्डी उतारने क...