मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- पिछले दिनों से रजवाहे की पटरी के टूटने से कई किसानों की दस बीघा से अधिक गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इसके अलावा कई किसानों के गन्ने की फसल में पानी भर जाने से परेशानी हो गई है। किसानों ने गेंहू की बर्बाद हुई फसल को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया है। इस्लामाबाद भूड बस्ती से निकलने वाले रजवाहे की पटरी पिछले तीन सप्ताह में चार बार टूट चुकी है। रजवाहे की पटरी टूटने से बाग बस्ती में रहने वाले लोगो के मकानों में तो पानी भरा ही है साथ ही कई किसानों की फसल भी बर्बाद हो गई है। रजवाहे की पटरी टूटने से पानी एक नाले से होते हुए किसान किसानों की फसलों में भर गया। शुगर मिल ने गंदा पानी निकालने के लिए पटरी के बराबर से नाला बनाया हुआ है। जिसमे बस्ती के पानी की निकासी भी होती है। रजवाहे का पानी भी इसी नाले से निकासी ह...