रुद्रपुर, जून 17 -- काशीपुर। खेत में लगी दो किसानों की मोटर निकाल कर चोर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर एक निवासी मलकीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 12 जून की रात किसी अज्ञात व्यक्ति उनके खेत में लगी पानी की मोटर खोलकर फरार हो गया। इसके बाद उसने आसपास के लोगों से जानकारी ली, तो राजकुमार पुत्र करण सिंह निवासी ब्रह्मनगर के खेत से भी कुछ दिन पहले एक मोटर चोरी की घटना हुई थी। जिसकी उसने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...