पूर्णिया, जून 28 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। सिंचाई के बिना अब किसी किसानों की फसल बर्बाद नहीं होगी। सस्ते और सुलभ तरीके से फसलों के पटवन के लिए सरकार मुकम्मल इंतजाम कर रही है। हर खेत तक बिजली पहुंचे तथा हर किसानों को सुलभता से बिजली कनेक्शन प्राप्त हो इसके लिए खेतों तक पोल एवं तार पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। जानकारी देते हुए विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि इस दिशा में सरकार के निर्देश पर बिजली विभाग द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। किसानों से खेत पटवन के लिए आवेदन लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बनमनखी क्षेत्र अंतर्गत 537 ट्रांसफार्मर के सहारे 3475 किसानों को खेत पटवन के लिए पोल, तार एवं ट्रांसफार्मर के साथ बिजली कनेक्शन दे दिया गया है जिससे किसान सिंचाई का कार्य कर रहे हैं। शेष बचे हुए प्राप्त आवेदन के अघार पर यथाशीघ्र कनेक्...