उत्तरकाशी, मई 12 -- रविवार को यमुनाघाटी में भारी ओलावृष्टि से नगदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से बागवानों और किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं हैं। ओलावृष्टि से गेहूं, टमाटर, सेब और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि विकासखण्ड नौगांव के न्याय पंचायत तियां क्षेत्र के कफनौल, दारसौं, थोलिंका, हिमरोल, धारी, तियां, कलोगी, बजलाड़ी क्षेत्र के सभी गांव प्रभावित हुये जिससे काश्तकारों को रोजी रोटी का डर सता रहा है। ग्रामीण जवाहर सिंह चौहान, प्रतिराम नौटियाल, जगमोहन राणा, जयेंद्र सिंह राणा, रामस्वरूप सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने विभाग से नगदी फसलों का सरकार से उचित मुआवजा देने की बात उठाई है। काश्तकारों ने बताया कि क्षेत्र में ओलावृष्टि इतनी हुई की खड़ी फसलें और सेब के पेड़ क्षतिग्रस्त हो गये, जिससे यमुना घाटी के बागवान बर्बाद...