मऊ, नवम्बर 1 -- मऊ, संवाददाता। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने शनिवार को सहादतपुरा स्थित कैम्प कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुई क्षति का मुआवजा तत्काल देने की मांग भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से किया। इस बाबत सांसद ने केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर फसलों की क्षति का आंकलन करते हुए मुआवजे की धनराशि किसानों के खाते में भेजने की मांग किया। चेताया कि अगर किसानों और युवाओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा। घोसी लोकसभा के सपा सांसद राजीव राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों और नौजवानों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर नहीं है। कहा कि अन्नदाता के आंखों से निकले एक-एक आंसू का हिसाब सरकार को देना पड़ेगा। सांसद ने कहा कि जिले के किसानों न...