बिजनौर, दिसम्बर 9 -- नांगल गंगा खादर क्षेत्र के किसानों ने वन दरोगा और रेंजर पर उनकी कृषि भूमि बेचकर लाखों के वारे न्यारे करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। वहीं, मामले में वन रेंजर विजेंद्र प्रताप सिंह ने इन सब आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए मामला संज्ञान में न होने की बात कही है। तिसोतरा गांव के तैय्यब पुर गोरवा, तिसोतरा, लालपुर सोजीमल, शरीफपुर बांगर आदि मौजों के किसानों सुलेमान, रगवीर सिंह, बिट्टू, आदेश, परवीन, जितेंद्र, दारा सिंह, वसीम, शमशेर, राजकुमार, सक्टू, राजेश, बुध सिंह आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। इन किसानों का आरोप है कि गंगा द्वारा छोड़ी गई उनकी कृषि भूमि गंगा पार उत्तराखंड क्षेत्र से सट गई है। जिसकी बिजनौर और उत्तराखंड जिलाधिकारी के आदेश पर इस भूमि की पैमाइश की गई थी। जिसमें वन विभाग और र...