मधेपुरा, मई 5 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। बिहार राज्य किसान काउंसिल की जिला स्तरीय बैठक सिंहेश्वर मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अशोक यादव ने की। बैठक में राज्य किसान काउंसिल के महामंत्री विनोद कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। देश में किसानों की हालत सबसे ज्यादा खराब हो गयी है। केंद्र सरकार किसानों की हालत में सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से स्वामीनाथन आयोग को लागू करने, किसानों की कर्ज माफी, किसानों को मुफ्त बिजली देने, कृषि विपणन बिल वापस लेने की मांग की। बैठक में गणेश मानव, कृष्ण कुमार यादव, अशोक यादव, अनमोल यादव, जगरनाथ झा, ललन कुमार , राजेंद्र यादव सहित अन्य नेताओं ने भी अपनी बात रखी। बैठक में कौशल सिंह राठौर, पन्नालाल यादव, गजेन्द्र यादव...