बगहा, मई 16 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज चीनी मिल परिक्षेत्र में गन्ना पैमाइश का काम जोरों पर चल रहा है। दी न्यू स्वदेशी सुगर मिल,नरकटियागंज में आगामी पेराई सत्र 2025.26 के लिए अब तक करीब 119 गांवों में गन्ने की पैमाईश हो चुकी है। हालांकि पैमाईश के दौरान किसानों की अपेक्षाकृत कम अनुपस्थिति काफी परेशान कर रही है। चीनी मिल के गन्ना विकास के कार्यपालक उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ढाका ने बताया कि अब तक करीब 22000 एकड़ में लगे गन्ना फसल की पैमाईश की गई है। इस परिक्षेत्र में कुल 449 गांव हैं। सभी में पैमाईश होना है। किसानों की अपेक्षाकृत कम अनुपस्थिति से ज्यादा संभावना है कि किसी किसान के खेत की पैमाईश किसी दूसरे के नाम पर नहीं हो जाय। ऐसा होने पर क्रासिंग सत्र में चालान मिलने में परेशानी हो सकती है। श्री ढाका ने बताया कि चीनी मिल ...