संतकबीरनगर, नवम्बर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में किसानों की उम्मीदों पर मोंथा कुठाराघात कर रहा है। बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन ने जिले में तबाही मचाई। जिले में बारिश इस कदर हो रही है कि किसान खेत में जाने के बजाए घर में दुबका हुआ है। जिन किसानों के धान की फसल कट गई हैं वे भी परेशान हैं और जिनकी फसल नहीं कटी हैं वे भी। किसानों को समझ में नहीं आ रहा है कि इस बारिश के दुष्प्रभाव से कैसे निपटें। कृषि विभाग के अधिकारी भी इस बारिश को किसानों के लिए हानिकारक बता रहे हैं। शुक्रवार की रात भी बूंदाबांदी होती रही। इस बारिश ने किसानों को तगड़ी चोट पहुंचाई है। धान की फसल खेत में खड़ी है, जिन किसानों ने अगेती आलू और सरसों की बोआई की है उस पर भी पानी पड़ गया है। गोभी, टमाटर और बैंगन की फसल पर भी पानी नुकसान कर रहा है। जिन खेत...