फतेहपुर, अक्टूबर 27 -- फतेहपुर। रबी फसल की बुआई का समय नजदीक है लेकिन खाद की परेशानियों से किसानों की चिंताएं दोगुना होती जा रही हैं। गेहूं, सरसों समेत अन्य फसलों की लेटलतीफी से बुआई प्रभावित होने की आशंका जाहिर की जा रही है। अधिकांश समितियों में खाद की कमियों से किसान चक्कर काटने को विवश हैं। खाद की किल्लत से किसान खासे परेशान हैं। जिले की 115 समितियों के सापेक्ष 91 सक्रिय समितियों के सापेक्ष अधिकांश में खाद की कमी है। जिसमें से अकबरपुर, बरहा, भिटौरा, छिवलहा, दतौली, गाजीपुर, करमोन, खजुहा, ललौली, महरहा, मलवां, मेवली, विजयीपुर समेत दो दर्जन से अधिक समितियों में खाद की किल्लत बरकराकर है। खाद के लिए किसान समितियों के चक्कर लगा रहा है लेकिन खाद नसीब नहीं हो रही है। नतीजन किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है और खाली हाथ लौटने को मजबूर हो रहा है।...