गढ़वा, अगस्त 28 -- डंडई, प्रतिनिधि। किसानों के बीच गुरुवार को भी खाद का वितरण नहीं हो सका। बुधवार को ही 300 बैग यूरिया खाद वितरण के लिए आया था। खाद आने की सूचना पर दुकानों के पास किसानों की भारी भीड़ जुट गई। भीड़ के कारण खाद वितरण का कार्य टाल दिया गया। सीओ ने गुरुवार को वितरण करने का आदेश दिया था। उक्त आलोक में खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ सुबह से ही जुटने लगी। देखते ही देखते करीब 5000 से अधिक किसान जुट गए। उधर खाद नहीं मिलने से किसानों में रोष देखा गया। खाद लेने पहुंचे किसानों की भारी भीड़ से अफरा तफरी की स्थिति बन गई। प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी भी पशोपेश में आ गए। खाद वितरण नहीं कराया जा सका। बाद में खाद वितरण की जिम्मेदारी पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों को दिया गया। किसान खाद लेने रात तीन बजे से ही दुकान के आगे पहुंचने लगे थे।...