उरई, नवम्बर 12 -- कालपी। कालपी मण्डी स्थित सरकारी ज्वार बाजरा खरीद केन्द्र के हाल ठीक नहीं है। किसानों के नाम पर खेल किया जा रहा है। ज्वार 3699 तो बाजरा की कीमत 2750 रुपये निर्धारित है। पर खुले बाजार में इन फसलों की कीमत बेहद कम है और किसानों की उपज औने पौने दामों पर खरीदकर क्रय केन्द्र पर ऊंची कीमत पर बेची जा रही है। शासन ने किसानों की आय दोगुना करने के लिए कुछ जिन्सों की एमएसपी घोषित की है। इतना ही नहीं उक्त जिन्सों की खरीद के लिए शासन ने सहकारी क्रय केन्द्र भी खोले हैं। इसके तहत गल्ला मण्डी परिसर में आरएफसी द्वारा गत माह केन्द्र खोला गया है। जहां ज्वार 3699 तो बाजरा की कीमत 2750 रुपये निर्धारित है लेकिन खुले बाजार इन जिन्सों की कीमत बेहद कम है। किसानों के अनुसार एमएसपी घोषित होने के बाद भी मंडी में ज्वार और बाजरा की कीमतें आधी हैं और श...