बेगुसराय, अगस्त 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिना किसानों की बात किए ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं हो सकता है। ये बातें विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहीं। गंगा ग्लोबल इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एंड स्टडीज रमजानपुर में सोमवार को ग्रामीण विकास में स्वामी सहजानंद सरस्वती का योगदान विषय पर वे बोल रहे थे। सेमिनार का उद्घाटन विधान पार्षद सर्वेश कुमार, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रो. विजय बहादुर, पूर्व प्रिंसिपल स्वप्ना चौधरी, प्रो. चंद्रेश्वर खां, जीजीआइएमएस की प्राचार्य डॉ. सुधा झा ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इससे पहले छात्रा सपना और अन्य ने गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन प्रो. परवेज युसूफ ने किया। कार्यक्रम संयोजन प्रो. सबाहत अंजुम और प्रो. विवेक कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभिजित कुमार ने किया।

हिंदी हिन्द...