जौनपुर, अगस्त 31 -- चंदवक। कनौरा में बुधवार रात हुई दुघर्टना के बाद राजमार्ग जाम करने सहित विभिन्न आरोपों में पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे में अपना नाम आने पर किसान नेता अजीत सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। कहा कि मेरी आवाज किसानों के हित में जारी रहेगी जो किसी कीमत पर भी नहीं दबेगी। बताया कि डोभी के किसानों के साथ मेरी आवाज दबाने के लिए पुलिस ने मुझे फंसाया है। प्रशासन चाहता है कि मैं किसानों के मुआवजे की आवाज न उठाऊं। बिना सड़क बनाए अवैध रूप से हो रहे टोल वसूली का विरोध न करूं। मामला शांत कराने के लिए एसओ ने खुद फोन कर मुझे मौके पर बुलाया। समझाने का प्रयास किया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...