बेगुसराय, फरवरी 16 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के चौकी गांव में जदयू के अन्नदाता किसान जागृति अभियान के तहत किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारी व किसान शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों के हित व उनकी आर्थिक समृद्धि के लिए सैकड़ों योजनाएं शुरू की जिसका लाभ राज्य के लाखों किसानों व खेती से जुड़े लोगों को मिल रहा है। कहा कि आज किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती दर पर बिजली के साथ अनुदानित सिंचाई संयंत्र बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जदयू नेता सुबोध कुमार ने बताया कि अब हर किसान आगे बढ़ रहा है। डिजिटल खेती के माध्यम से खेती को सुलभ और लाभकारी बनाया जा...