समस्तीपुर, जुलाई 18 -- पूसा। केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान हित में प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से कम उत्पादन वाले जिलों में उत्पादन समेत कृषि से जुड़े अन्य कार्यो को और आकार दिया जा सके। पत्रकारो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अन्न उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। लेकिन कई राज्य एवं जिलों में फसल की उत्पादकता में अंतर है। ऐसे राज्य व जिलों को चिन्हित कर 11 विभाग की 36 योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया जायेगा। इससे कृषि में उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ पशुपालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन जैसे कार्यों को और विस्तार रूप से शुरू कर किसानों को लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य होगा। ऐसे क्षेत्रों में कम जोत वाले किसानों को भी अधिक मुनाफा के लिए प्रयास की शुरूआत होगी। ...