मुंगेर, जून 17 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर में 24 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को केवीके प्रशिक्षण सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के सह निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर एन सिंह ने की। उद्घाटन सह निदेशक प्रसार शिक्षा, डा. आर एन सिंह तथा उपनिदेशक प्रशिक्षण डा. अभय मानकर, केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान मुकेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजकिशोर ने संयक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। किसानों का आय बढ़ाने के दिये सुझाव: डा. श्री सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने किसानों की आय बढ़ाने के लिये कई तरह के सुझाव दिये। इसके अलावा मशरूम स्पान उत्पादन के लिये आवश्यक यंत्र क्रय करने तथा इसे सुदृढ़ करने का सुझाव दिया। वहीं अजोल उत्पादन के लिये उत्पादन इकाई को स्थापित करने के ...