रिषिकेष, सितम्बर 26 -- कृषि विभाग देहरादून ने आत्मा परियोजना के अंतर्गत शुक्रवार को माजरीग्रांट स्थित कुश्ती ग्राउंड में खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी गईं। इस दौरान किसानों को कृषि यंत्र भी वितरित किए गए। शुक्रवार को माजरीग्रांट स्थित कुश्ती ग्राउंड पर आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को आधुनिक बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से खाद, बीज, कृषि यंत्र और सिंचाई साधनों पर अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और कृषि में नई तकनीकों को अपनाएं। ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि खेती को लाभकारी बनाने के लिए ट...