हरिद्वार, जुलाई 26 -- सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने नाबार्ड की आरआईडीएफ योजना की क्लस्टर आधारित पॉली हाउस योजना की समीक्षा कर कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि क्लस्टर आधारित पॉली हाउस निर्माण से किसानों की आय में वृद्धि हो सकती है, बशर्ते उच्च मूल्य वर्धित फसलों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उन्होंने कलस्टरों में जैविक उत्पादन को बढ़ावा देने पर भी बल दिया, जिससे उत्पादों को बाजार में बेहतर दाम मिल सके। बैठक के दौरान विभागीय कार्मिकों ने योजना की धीमी प्रगति का कारण कृषकांश अधिक होने की बात कही। सीडीओ ने कहा कि एनआरएलएम, सहकारिता विभाग, रीप समूह और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं किसानों को योजना से जोड़ा जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...