औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- दाउदनगर प्रखंड के तरार स्थित निजी हॉल में किसान सम्मान सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य किसान आयोग बिहार के अध्यक्ष रूपनारायण मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि आशुतोष कुमार सहित अन्य अतिथियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद जला कर समारोह की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय मेहता ने की वहीं संचालन अश्विनी तिवारी ने किया। अतिथियों का स्वागत फूल-माला, शॉल, मोमेंटो और अशोक स्तंभ देकर किया गया। वरिष्ठ नेता आशुतोष कुमार ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी महिलाओं को उचित सम्मान नहीं मिल पाया था लेकि न वर्तमान सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देकर बराबरी की भागीदारी...