भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर का लक्ष्य है कि वह किसानों की आय में वृद्धि करे। जलवायु परिवर्तन के कारण खरीफ और रबी के फसल उत्पादन का संतुलन बनाना चुनौती है। किसानों और वैज्ञानिकों का संयुक्त टेक्नोलॉजी पेटेंट होगा। बीएयू द्वारा विकसित बीज बिहार ही नहीं, पूरे देश में खेतों की शोभा बढ़ा रही है। बीएयू का प्रसार अव्वल दर्जे का है। इसके 400 से ज्यादा शार्ट फिल्में पूरी दुनिया में देखी जा रही है। विवि 'कैंपस टू कम्युनिटी की अवधारणा के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके शोध केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए नहीं, बल्कि किसानों की जीवन शैली में सुधार लाने के लिए है। यह बातें बीएयू के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने शनिवार को विवि के ऑडिटोरियम में 28वें प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कह...