पटना, फरवरी 24 -- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर जिले में होंगे और वो यहां देश के किसानों को कई सौगातें देंगे। प्रधानमंत्री मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं। अकेले इस किस्त में 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ की राशि हस्तांतरित की जाएगी। पीएम मोदी केे बिहार दौरे पर अब तक कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने किसानों को लेकर तीखे सवाल पूछे हैंं। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज बिहार में है। प्रदेश में 𝟐𝟎 वर्षों से उनकी 𝐍𝐃𝐀 सरकार और केंद्र में 𝟏𝟏 वर्षों से है। बिहारवासी उनसे ...