कन्नौज, अप्रैल 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर क्षेत्र के बहवलपुर स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में भारतीय किसान यूनियन किसान की समीक्षा बैठक हुई। यहां पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर का पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए भाकियू किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौजूदगा समय में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था बदहाल है। किसान परेशान है, अधिकारी कुछ भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, लेकिन यह सिर्फ एक जुमला बनकर रह गया। किसानों को फसल का भुगतान समय पर नहीं मिल रहा है। उन्होंने जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला को निर्देशित करते ...