मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- औराई, एक संवाददाता। मंत्री रमा निषाद ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। वे शनिवार को प्रखंड सभागार में कटरा और औराई प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक वितरण में किसी प्रकार का लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में किसानों ने मंत्री से सरकारी अनुदानित गेहूं के बीज में अंकुरण नहीं आने, खाद कालाबाजारी की शिकायत की। किसानों ने बताया कि यूरिया 600 रुपए प्रति बैग मिल रहा है। इस पर मंत्री ने बीएओ ललन प्रसाद को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रोशन शर्मा, जदयू अध्यक्ष बेचन महतो ने मंत्री से लखनदेई की दोनों तरफ तटबंध निर्माण की बात कही। मंत्री ने कहा कि लखनदेई नदी पर तटबंध निर्माण हमारी प्राथमिकता...