बलरामपुर, जून 1 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। विकसित भारत के निर्माण की दिशा में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे "विकसित कृषि संकल्प अभियान" के तहत ग्राम पंचायत केराडीह, अधीनपुर व नया नगर में "चले किसान खेत की ओर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, योजनाओं एवं संसाधनों की जानकारी देकर उनकी आय को दोगुना करने की दिशा में प्रेरित करना रहा। खंड विकास अधिकारी रजनीश कुमार शुक्ल ने बताया कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसके तहत दलहन-तिलहन की खेती, उन्नत बीजों का उपयोग, बीज शोधन, नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग, गन्ने के साथ सहफसली खेती, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, पशुपालन, पशु रोगों की पहचान व उपचार, संतुलित खाद प्रयोग, बैंक सहायता जै...