सीतापुर, सितम्बर 12 -- हरगांव, संवाददाता। सहकारी गन्ना विकास समिति हरगांव द्वारा गुरुवार को कस्बे के एक निजी पैलेस में गन्ना सुरक्षा प्रस्ताव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झुके नहीं, क्योंकि यह ताकत किसानों और जनता ने उन्हें दी है। समिति के सचिव आनंद प्रकाश दुबे ने समिति का विस्तृत लेखाजोखा प्रस्तुत किया। बताया कि सर्वे सट्टा मेला 16 सितंबर से शुरू होकर 10 दिनों तक समिति प्रांगण में आयोजित होगा, जिसमें किसान अपने सट्टों की त्रुटियों का सुधार करा सकेंगे। साथ ही 30 सितंबर तक नए सदस्य बनाए जाएंगे और उपज वृद्धि रसीद काटी जाएगी। बैठक ...