बुलंदशहर, दिसम्बर 23 -- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर मंगलवार को नगर के राजकीय कृषि विद्यालय परिसर में आयोजित किसान सम्मान दिवस में किसानों को सम्मानित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल व सीडीओ निशा ग्रेवाल ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान जिपं अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उनकी आय को काफी हद तक बढ़ा दिया है। सीडीओ ने किसानों को कृषि, गन्ना और उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान के बारे में विस्तार से बताया। डीडी बबल...