पटना, जनवरी 12 -- एनडीए सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना है। जब तक देश के किसान खुशहाल नहीं होंगे। तब तक भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता। उक्त बातें कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहीं। वे रविवार को मसौढ़ी में भारतीय किसान मजदूर विकास संगठन की ओर से आयोजित जनसंवाद सह सम्मान समारोह का उद्घाटन के बाद कहा कि बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सूरत बदलने लगी है। स्थानीय विधायक अरुण मांझी ने कहा, कोई भी जरूरतमंद जनता विधायक से सीधे संवाद कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाला यादव ने किया। वहीं, किसानों ने खाद की कालाबाजारी, मोरहर नदी के जीर्णोद्धार और किसानों को हर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। मंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी को फोन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।...