पटना, फरवरी 24 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के भागलपुर में किसान रैली के बाद पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने सवालों की झड़ी लगाते हुए पूछा है कि उन्होंने साल 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, 2025 आ गया है लेकिन अब तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि मोदी सरकार बिहार में चीनी मिलें शुरू करने के अपने वादे को कब पूरा करेगी। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों की समस्याएं, चुनौतियां और संकट अन्य राज्यों की तुलना में अलग हैं। बिहार में खेतीहर मजदूर और बटाईद...