ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, मार्च 19 -- जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही अब यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र की अन्य परियोजनाओं के लिए भी जमीन के बदले किसानों को बढ़ा मुआवजा देने की तैयारी है। यमुना विकास प्राधिकरण 28 मार्च को होने वाली बोर्ड में यह प्रस्ताव रखेगा। प्राधिकरण क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 से सभी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के दायरे में आने वाले किसानों को एक समान दर पर मुआवजा वितरित किया जाएगा। इसका लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत 10 मार्च को कैबिनेट में नोएडा एयरपोर्ट के दायरे में आए किसानों को 4300 रुपये प्रतिकर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके लिए 20 दिसंबर को जेवर के किसानों ने मुख्यमंत्री से चर्चा की थी, जिसमें मुख्यमंत्री ने बढ़े मुआवजे की घोषणा की और इस पर अमल क...