पीलीभीत, फरवरी 25 -- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पीलीभीत पहुंचकर किसानों की पंचायत को संबोधित किया। इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पंचायत के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सिटी मजिस्ट्रेट,सीओ सिटी समेत चार थानों का फोर्स और पीएसी भी मौजूद रही। मंगलवार को शहर की मंडी समिति परिसर में आयोजित किसानों की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। कृषि कानूनों के अब गलत तरीके से नए नए बिल पास कर किसानों को परेशान करने का काम कर रही है। जिससे किसान बर्बाद हो रहा है। पूरे देश में भय का माहौल बनायाकर किसानों को डराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को एकजुट होकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने के लिए...