बिजनौर, मार्च 3 -- बिजनौर। चांदपुर में राष्ट्रीय जनहित सुधार समिति अराजनैतिक के तत्वावधान में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अंशिक धरना दिया गया। राष्ट्रीय जनहित सुधार समिति के संरक्षक रवेन्द्र त्यागी उर्फ कालू टिकैत के नेतृत्व में किसानों की 9 सूत्रीय मांग रखी। किसान हित में स्वामीनाथ आयोग लागू हो ताकि आर्थिक तंगी में किसान आत्महत्या ना करें, हाई कोर्ट की ब्रांच बिजनौर खुले ताकि समय में पैसे की बचत हो, बाढ़ पीड़ित क्षेत्र नानौर दत्तियाना में विदुर कुटी बिजनौर होकर एक्सप्रेस वे हरिद्वार से जुड़े ताकि बाढ़ की समस्या हल हो सके, वन विभाग की जमीन ब्लॉक जलीलपुर खाता संख्या 114 पर भूमाफियों की 400 दुकान अवैध घोषित हो चुकी हैं इस पर अधिकारी कोई कार्य कार्यवाई नहीं कर पा रहा हैं, नगर वासियों पर प्रदेश सरकार ने काला कानून बनाकर 5 रुपए फुट टैक्स थोप दिया...