संभल, अगस्त 26 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले सोमवार को पदाधिकारी और किसान अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव करने पहुंचे। किसानों की संख्या को देखते हुए एहतियातन कलक्ट्रेट के सभी गेटों पर पुलिस और पीएसी बल की तैनाती कर दी गई। किसानों ने कलक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया। पुलिस व पीएसी के रोकने पर पदाधिकारी व किसान भड़क गए और कलेक्ट्रेट के बाहर मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर धरना देकर बैठ गए। इससे हाईवे की दोनों लेन पर भीषण जाम लग गया। हाईवे पर करीब तीन घंटे किसानों का कब्जा रहा। इससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। एडीएम प्रदीप वर्मा किसानों के बीच पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। इस पर किसानों ने करीब डेढ़ घंटे बाद हाईवे की एक लेन खाली कर दी। इसके बाद किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कलक्ट्रेट में डीएम से मिला और अपनी मांगें...