बदायूं, जुलाई 16 -- बिल्सी। भाकियू टिकैट द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। बाद में डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रिपुदमन सिंह को सौंपा। जिलाध्यक्ष रमाशंकर शंखधार कहा कि इस समय किसानों को बिजली आपूर्ति नाम मात्र को मिल पा रही है। जिसके कारण किसान अपनी धान की फसल की रोपाई तक नहीं कर पा रहे हैं। लेखपालों ने किसानों की कृषि भूमि के अंश में काफी गड़बड़ी कर दी है। जिससे ठीक कराने के नाम पर किसानों का जमकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। पंचायत घर पर लेखपाल और सचिव आदि नहीं बैठते। दिग्विजय सिंह, ऋषभ चौधरी, रमेश चंद्र, धीरेन्द्र पाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, झांझन सिंह, उदयवीर सिंह, अमरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...