रुडकी, नवम्बर 8 -- लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति मंगलौर की प्रबन्ध समिति की बैठक शनिवार को समिति कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, समिति के आय-व्यय के अनुमोदन, चीनी मिलों से समिति का विकास अंशदान प्राप्त कराये जाने, आगामी वर्ष हेतु समिति के कृषक सदस्यों का सामूहिक दुर्घटना बीमा कराये जाने, आगामी वर्ष के लिए उर्वरक ढुलाई कराये जाने, समिति मुख्यालय भवन के लिए प्राक्कलन तैयार करने आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। सभी प्रस्ताव उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किए। समिति की अध्यक्ष नीशू राठी ने कहा कि किसान हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की समस्याओं का निवारण किया जा रहा है। उन्होंने ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं सचिव को किसानों की समस्या प्राथमिकता पर हल करने एवं समय पर उर्वरकों...