अमरोहा, जून 14 -- शुक्रवार को क्षेत्र के गांव आजमपुर में आयोजित भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों की पंचायत में बिजली विभाग पर चेकिंग के नाम पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया गया। वक्ताओं ने कहा कि इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि किसान अपनी समस्याओं का समाधान आपसी बातचीत से करें। जिले के ग्रामीण इलाकों में फैल रही तेंदुए की दहशत पर चिंता जताते हुए कहा कि किसानों का खेतों तक जाना भी मुश्किल हो रहा है। तत्काल तेंदुए की धरपकड़ किए जाने मांग की। विभागीय अधिकारियों से तत्काल गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरू कराने व खतौनियों की त्रुटियों को ठीक कराने की भी मांग की। जिलाध्यक्ष राहुल सिद्धू ने कहा कि छुट्टा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। किसानों को रातभर खेतों की रखवाली...