रुडकी, जनवरी 31 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने ऊर्जा निगम पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ऊर्जा निगम के खिलाफ आज यानी शनिवार को बोट क्लब पर बैठक करने का फैसला लिया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उकिमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने कहा कि ऊर्जा निगम क्षेत्र में चेकिंग के नाम पर किसानों के घरों पर छापे मार रहा है। इसके बाद किसानों बिजली चोरी के झूठे मुकदमे दर्ज कर रहा है। इसके साथ ही विभाग के अधिकारी बकाया नहीं देने पर किसानों के कनेक्शन काट रहा है। इससे किसानों का मानसिक उत्पीड़न भी हो रहा है। जबकि किसानों का गन्ने का भुगतान अभी तक चीनी मिलों ने नहीं किया है। जब तक किसानों का बकाया भुगतान नहीं होता किसान बिजली का बिल जमा नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम की मनमानी के खिलाफ आंदोलन की रणनीत...