चित्रकूट, अक्टूबर 27 -- 27 सीएचआई-08: एसडीएम कर्वी को ज्ञापन सौंपते भाकियू पदाधिकारी। चित्रकूट। भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह राही के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम सदर पूजा साहू को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि मंडी में कई वर्ष से गल्ला कारोबारी किसानों का शोषण कर रहे है। किसानों से आढ़तिया धान की खरीद करते है। खरीद के भुगतान पर किसानों को दो फीसदी की टीडीएस कटौती कर भुगतान किया जाता है। जिसका कोई अधिकार नहीं है। किसानों को नकद या चेक के भुगतान पर कटौती का कोई प्राविधान नहीं है। इस दौरान महामंत्री अरुण पांडेय, उदयनारायण सिंह, शिवदयाल सिंह, राजकिशोर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अजय सिंह, ज्ञान सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे। गड़बडी की शिकायत कर सौंपा ज्ञापन चित्रकूट। प्री-प्राइमरी के भर्ती में अनियमितता की शिकायत करते हुए अभ्यर्थियों ने बीएसए को...