हजारीबाग, जून 21 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। बिरसा हरित ग्राम योजना(मनरेगा )के तहत कटकमसांडी प्रखंड में शनिवार को प्रखंड स्तरीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। बागवानी मेला का उदघाटन कटकमसांडी- प्रखंड प्रमुख संगीता, बीडीओ पूजा कुमारी ,सीओ अनिल कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर प्रखंड के सभी पंचायत के लाभुकों ने बागवानी मेला में आम की प्रदर्शनी लगायी गयी। मौके पर कटकमसांडी सीओ ने कहा कि किसानों का रूझान आज आम बागवानी की ओर है । लोगों को अधिक से अधिक बागवानी योजनाओं का लाभ लेने को कहा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने आम बागवानी के तकनीकी पहलु की जानकारी दी। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि मनुष्य के जीवन में पौधारोपण एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने हर व्यक्ति को आम बागवानी योजना में रुचि लेने को कहा । इस मौके पर मनरेगा ब...