पटना, अगस्त 7 -- संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में 13 अगस्त को बिहार सहित राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन होगा। गुरुवार को बिहार राज्य किसान सभा की जनशक्ति भवन में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के बाद किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सीताराम शर्मा, महासचिव रामचंद्र महतो एवं राष्ट्रीय सचिव प्रमोद प्रभाकर ने संयुक्त रूप बयान जारी कर कर सभी किसानों, मजदूरों एवं देशभक्त नागरिकों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने और रूस के साथ तेल व्यापार पर दंडात्मक टैक्स लगाने की धमकियों की निंदा की और भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक व्यापार समझौता (सीईटीए) को भारत की खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आर्थिक आत्म निर्भरता और राष्ट्रीय संप्रभुता के लिए खतरा बताया। उन्होंने विकास के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा ज...