देवरिया, दिसम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। किसानों का मूंगफली खरीदने को जिले में पहली बार क्रय केन्द्र खुला है। रामपुर कारखाना के बरियारपुर और बरहज के कराया शुक्ल में मूंगफली खरीदारी को क्रय केंद्र खोला गया है। इन क्रय केन्द्रों पर 29 जनवरी तक किसानों का मूंगफली खरीदा जाएगा। किसानों से 7263 कुंतल की दर पर मूंगफली की खरीदारी होगी। पिछले कुछ सालो से लगातार गन्ने का रकबा घटना जा रहा है। इससे किसानों के सामने नगदी फसल का संकट खड़ा हो गया है। इस समस्या को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा खरीफ सीजन में मूंगफली की खेती को बढ़ावा दिया जाने लगा है। किसानों को मुफ्त मूंगफली का बीज उपलब्ध कराया जाता है। मुफ्त बीज मिलने पर किसान मूंगफली की खेती करने को आकर्षित हुए हैं। जिन क्षेत्रों में खरीफ में धान की खेती कम होती है या पानी की सुविधा नहीं है वहां पर ...