शामली, अप्रैल 8 -- प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार द्वारा सोमवार को अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर गन्ना किसानों का थानाभवन शुगर मिल द्वारा भुगतान करायें जाने से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होने चीनी मिलों की समीक्षा करते हुए किसानों का भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है। बैठक में डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने बताया कि थानाभवन चीनी मिल की समीक्षा करते हुए संबंधित द्वारा पेराई सत्र 2024-25 का देय गन्ना मूल्य भुगतान 374.20 करोड़ है। जिसके सापेक्ष अब तक चीनी मिल द्वारा 73.08 करोड़ का भुगतान किया गया है, तथा अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान 301.12 करोड़ है। बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने चीनी मिल थानाभवन के यूनिट हेड से गन्ना भुगतान को लेकर कहां कि किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान हमारी प्राथमिक...