बरेली, अगस्त 1 -- ओसवाल चीनी मिल पर किसानों का 70 करोड़ रुपये का बकाया है। परेशान किसानों जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत कर भुगतान कराने की गुहार लगाई लेकिन ओसवाल चीनी मिल ने किसानों का भुगतान नहीं किया। अब ओसवाल चीनी मिल की आरसी जारी होने के बाद तहसील प्रशासन ने चीनी मिल की संपत्ति कुर्क करना शुरू कर दी है। गुरुवार को तहसीलदार ने मिल के चीनी गोदाम को सील कर वहां नोटिस चस्पा करा दिया। वही चीनी मिल की संपत्ति को कुर्क कर परिसर में लाल झंडे लगवा दिए गए हैं। ओसवाल चीनी मिल पर किसानों का लगभग 70 करोड़ रुपये का बकाया है। पांच करोड़ रुपये गन्ना समिति का है। लेकिन भुगतान न होने से किसान काफी परेशान हैं। किसानों की दिक्कतों को देखते शासन ने ओसवाल चीनी मिल की आरसी जारी की थी। आरसी के तहसील पहुंचने पर गुरुवार को एसडीएम उदित पवार, तहसीलदार...