मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- धान खरीद में कुछ केंद्रों का भुगतान लंबित है। इस मामले में जिलाधिकारी ने ठाकुरद्वारा चतुर्थ, पंचम और बफर गोदाम द्वितीय का भुगतान समय से नहीं होने पर नाराजगी जताई है। इसी तरह बफर गोदाम प्रथम, मानपुर साबित, मुरादाबाद मंडी धान क्रय केंद्र पर देर से भुगतान होने पर भी नाराजगी व्यक्त की है। किसानों के भुगतान में विलंब होने पर डीएम ने क्रय केंद्र प्रभारी से कहा कि जल्द भुगतान करवाया जाए। इसके अलावा महानगर के किसी केंद्र पर भुगतान में देर नहीं करने का भी अल्टी मेटम दिया। मुरादाबाद जिले में अब तक 40 फीसदी धान खरीद, कहा और भी किसानों से संपर्क किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...