कौशाम्बी, अगस्त 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने अब आरपार की लड़ाई के मूड में दिख रहा है। सोमवार की दोपहर मंझनपुर जिला पंचायत परिसर में हुई संगठन की मासिक बैठक में किसानों ने साफ कहा कि अब केवल ज्ञापन देने से काम नहीं चलेगा। समस्याओं का समाधान न होने पर अब सड़क से लेकर मंडलायुक्त कार्यालय तक जोरदार आंदोलन करते हुए अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। बैठक में किसानों ने अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए कहा कि जल जीवन मिशन, नहरों में पानी, सरकारी नलकूपों की खराब व्यवस्था, हदबंदी समेत अन्य मुद्दों पर हर महीने मंझनपुर मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जाता है। अधिकारियों द्वारा किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। इस पर सर्वसम्मति से तय किया गया कि अब आगे से कोई ज्ञापन नहीं दिया जाएगा। संगठन ने घोषणा किया कि 27 अगस्त से मंझनपुर...