बरेली, अगस्त 26 -- बहेड़ी। किसानों को गन्ने का 182 करोड़ रुपये का भुगतान न देने पर केसर मिल का मुंडिया फॉर्म नीलाम किया जाएगा। प्रशासन ने नीलामी नोटिस जारी कर तारीख निर्धारित कर दी है। बहेड़ी इलाके के किसानों को केसर मिल ने गन्ने का बकाया 182 करोड़ 30 लाख रुपये भुगतान नहीं किया है। किसानों को गन्ने का भुगतान न देने पर गन्ना आयुक्त ने मिल की आरसी जारी करने के बाद मुंडिया मुकर्रमपुर का फॉर्म कुर्क कर दिया था। इसके बावजूद किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं दिया गया। अब प्रशासन ने मिल के मुंडिया मुकर्रमपुर फॉर्म की नीलामी का नोटिस जारी किया है। तहसीलदार की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक केसर के मुंडिया फॉर्म की नीलामी 15 सितंबर को तहसील सभागार में की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...