हरिद्वार, सितम्बर 11 -- भारतीय किसना यूनियन (रोड) के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर तहसील में तालाबंदी की चेतावनी दी। गुरुवार को बड़ी संख्या में भाकियू (रोड) से जुड़े किसान तहसील परिसर में जमा हो गए। इस दौरान किसान तहसील में प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने बताया कि ऊर्जा निगम जबरदस्ती किसानों के पुराने मीटर बदल का स्मार्ट मीटर लगा रहा है। कहा कि यूनियन स्मार्ट मीटर को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...