हापुड़, जुलाई 22 -- भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) पवन हूण के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधि मंडल एनसीएलटी कोर्ट पहुंचा। चीनी मिलों द्वारा बाजार भाव से कम दाम पर चीनी बेचे जाने के मामले में किसानों का पक्ष रखने के लिए अधिवक्ताओं से मुलाकात की।इस मामले में कोर्ट में 22 जुलाई की तिथि नियत की गई है। जिसमें उनके अधिवक्ता अपना पक्ष रखेंगे। जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि जनपद की दोनों चीनी मिलों के गोदामों से पिछले साल 70 हजार क्विंटल चीनी बाजार भाव से बेहद कम दाम पर बिक्री कर दी गई। अभी भी चीनी मिलों के गोदामों में करीब पांच लाख क्विंटल चीनी भंडारित है, हर महीने 88 हजार क्विंटल चीनी बिक्री का कोटा मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि महीने का यह कोटा भी पूरा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में फिर से चीनी में नमी बताकर उसे कम दाम पर बिक्री किया जाएगा। ...