कोडरमा, दिसम्बर 8 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। जिला कृषि विभाग के द्वारा सोमवार को पंचायत भवन लोकाई में पांच दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। संस्था समर्पण के द्वारा इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ पंचायत के मुखिया उमेश यादव, पंचायत सचिव विभा कुमारी व संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए संस्था सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि सशक्त नारी और सशक्त परिवार तभी संभव है, जब आजीविका समृद्ध होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीतेन्द्र कुमार सिंह, योगेश कुमार, रजनी कुमारी, आशा देवी, आरती देवी, बसंती देवी, माफीदा खातून, ऋतू कुमारी, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, पूजन कुमारी, संगीता मेहता आदि सहित कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...